गोपालगंज: जिले के भोरे थाना अंतर्गत इमिलिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इलाज के दौरान मौत
इमलिया गांव निवासी चंदन पांडे और राजकुमार पांडे भोरे बाजार गए हुए थे. लौटते वक्त मुख्य सड़क पर इमलिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया. जिससे चंदन पांडे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि राजकुमार पांडे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.