बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौत - गोपालगंज में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

गोपालगंज में एक ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

gopalganj
ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला

By

Published : Aug 16, 2020, 3:50 PM IST

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना अंतर्गत इमिलिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इलाज के दौरान मौत
इमलिया गांव निवासी चंदन पांडे और राजकुमार पांडे भोरे बाजार गए हुए थे. लौटते वक्त मुख्य सड़क पर इमलिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया. जिससे चंदन पांडे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि राजकुमार पांडे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में लोग उन्हें रेफरल अस्पताल भोरे ले गए. जहां डॉक्टरों ने चंदन पांडे को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजकुमार पांडे को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. लेकिन कुछ ही देर में राजकुमार पांडे की भी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को कुचलकर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया. लेकिन चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details