गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत (Man Died In Gopalganj) हो गई. हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ा कोईरऊली गांव में शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक झोपड़ीनुमा घर में घुसने के बाद घर में सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पिटाई कर दी. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मी ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Gopalganj: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत
ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत: हथुआ थाना क्षेत्र इलाके में कोईरवली गांव निवासी मृतक चंदेश्वर प्रसाद शनिवार की रात खाना खाकर अपने सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा घर (बथान) में सोए हुए थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक बथान में घुसकर वहां सो रहे अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.जख्मी ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गति अवरोधक को देख नहीं पाया चालक: मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के बथान के पास सड़क पर एक दिन पहले ही गति अवरोधक बना दिया गया था. जिसे ट्रक ड्राइवर देख नहीं सका और अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. जिससे घर में सोए हुए अधेड़ की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी की पहचान भोजपुर के आरा निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई.