गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (ROAD ACCIDENT IN GOPALGANJ ) हुआ है. जिले के मांझा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. बाइक सवार युवकों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. यह घटना भोजपुरवा गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें:भागलपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला
मृतक की पहचान की गई: बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट निवासी जगदीश महतो के बेटे छोटे लाल महतो(17वर्ष) और स्व कंचन महतो के बेटे मजिटर महतो (40वर्ष) बाइक पर सवार होकर गोपालगंज सिविल कोर्ट से अपने घर जा रहे थे. तभी भोजपुरवा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई. इस हादसे में छोटे लाल महतो की मौत हो गई, जबकि मजिटर महतो बुरी तरह जख्मी है.