बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सादगी, सेवा और त्याग का जब जिक्र होता है, तो याद आते हैं राजेंद्र बाबू' - hindi news

पुण्यतिथि पर प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुए चेयरमैन ने कहा कि सादगी, सेवा और त्याग का जब जिक्र होता है तो राजेंद्र बाबू का ही नाम याद आता है.

डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

By

Published : Feb 28, 2019, 3:27 PM IST

गोपालगंज: देश भर में लोग आज प्रथम राष्ट्रपति और देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद को याद कर रहे हैं. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर गोपालगंज मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस चौक पर बनी डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

पुलिस कप्तान राशिद जमा ने देशरत्न को नमन किया. इनके साथ डीडीसी सज्जन आर और एसडीएम वर्षा सिंह नगर परिषद चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. पुण्यतिथि पर प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुए चेयरमैन ने कहा कि सादगी, सेवा और त्याग का जब जिक्र होता है तो राजेंद्र बाबू का ही नाम याद आता है.

देशरत्न को किया गया याद

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी. आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. आज के युवाओं को उनके व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा जन-जन तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details