गोपालगंजःबिहारपंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर गोपालगंज में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार से शिक्षकों व अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया. बता दें कि पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है. द्वितीय चरण का चुनाव जिले के विजयीपुर प्रखंड (Vijayipur Block) में शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections 2021: आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू, पढ़ें पूरी डीटेल
चुनाव को लेकर शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. प्रशिक्षण के पूर्व शहर के तुरकाहा स्थित एमएम उर्दू विद्यालय में प्रशिक्षण स्थल का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण किया.
बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण विधिवत शुरू किया गया. इस दौरान उन्होंने डमी मतदान केंद्र पर नियुक्त मतदान कर्मियों से उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में पूछताछ की. इसके बाद सभी कमरों में हो रहे पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम संचालन, पोलिंग प्रोसेस, मॉक पोल, मतपेटिका संचालन इत्यादि विषयों पर पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही साथ प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, डीपीओ एमडीएम साहेब आलम, डीपीओ समग्र शिक्षा अशोक पांडेय, डीपीओ स्थापना मनीष कुमार सिंह, जिला समन्वयक डीआरडीए रंजय बैठा द्वारा लगातार प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अनवर हुसैन, एजाजुल हक, उमर शबनम, जितेंद्र पांडेय, अशरफ मोइउद्दीन, शशि भूषण सिंह इत्यादि प्रशिक्षण केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों के मतदान संचालन में आने वाली विशेष समस्याओं का निराकरण बता रहे हैं.
विदित हो कि जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों क्रमश एमएम उर्दू, मुखीराम विद्यालय एवं डीएवी गोपालगंज में 11 सितंबर तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण चलेगा. प्रशिक्षण में निर्वाचन बैलेट पेपर और ईवीएम मशीन दोनों तरीके से चुनाव कराने की गुर सिखाये जाएंगे. पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कार्यों को शांति, स्वच्छ एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के निमित्त मतदान कमियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित किया है.
प्रत्येक पाली में 20-20 कमरों में प्रशिक्षण शुरू किए गए हैं. प्रत्येक पाली में 760 मतदानकर्मी भाग ले रहे हैं. इस संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है. प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. इसके पूर्व मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है, जो शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मतदान केंद्र तक जाने का नहीं है कोई रास्ता, नाराज मतदाताओं ने वोट वहिष्कार की दी चेतावनी