गोपालगंज:जिले में इन दिनों सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की समस्या बनी हुई है. जाम की समस्या मौनिया चौक से पोस्टऑफिस चौक और पोस्टऑफिस चौक से अंबेडकर चौक पर सुबह से शाम तक लगा रहता है. क्योंकि बढ़ रहे जाम की समस्या से लोगों को रुला रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन उड़ाई जा रही है.
प्रशासन का दवा हवा-हवाई
दरअसल, कोरोना काल में हर कोई डरा और सहमा हुआ. शासन-प्रशासन सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के लिए जगरुकता अभियान से लेकर चलान काटने तक की कार्रवाई जारी है. बावजूद इसके सड़कों पर उमड़ती भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. बता दें कि सदर अस्पताल जाना हो तो दस मिनट का रास्ता एक घंटा में पूरा करना पड़ता है. ऐसे में शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है. मुख्य बाजार में बड़े वाहनों पर नो इंट्री का कोई असर नहीं दिख रहा है. हर दिन जाम लगने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन
वहीं जाम हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. शहर में छोटे और बड़े वाहनों के खड़े होने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही शहर के बीचो बीच डिवाईडर नहीं है. जिससे बेतरतीब तरीके से लोग आवागमन करते है. सिविलकोर्ट के पास प्राइवेट दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन सड़क के किनारे तितर-बितर हाल में खड़े रहते हैं, जो जाम लगने का मुख्य कारण है. सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब तरीके से फुटपाथ का अतिक्रमण जारी है. जिसके कारण आम लोगों को प्रत्येक दिन जाम की समस्या से दो- चार होना पड़ता है.