गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हुआ है. यूपी से सटे सीमा जिले में ट्रैक्टर चालक अपने काम पर देवरिया जा रहा था. उसी समय अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इसे अपने चपेट में ले लिया जिससे वह काफी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को नजदीकी सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जख्मी चालक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर को ढूंढ़ने में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत: दरअसल यह मामला बिहार यूपी के सीमावर्ती इलाके का है. जहां पेशे से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चलाने के लिए बिहार यूपी के सीमावर्ती इलाका देवरिया गया था. इसी बीच देवरिया के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह जख़्मी हो गया. उसी हालत में तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर हालत में उसे रेफर किया. तभी बीच रास्ते में ही चालक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के धतिंगना गांव निवासी राम मांझी (पिता रामायण मांझी) के रूप में की गई.
शादीशुदा मृतक चालक के दो बच्चे: इधर, सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इधर मृतक चालक के परिजनों ने बताया कि पांच पांच साल पहले शादी हुई थी. उसके दो मासूम बच्चे भी हैं.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत