बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला - Tractor crushed child in gopalganj

गोपालगंज में सड़क हादसे में 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मृतक आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहा था तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 9:54 PM IST

गोपालगंज:गोपालगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in gopalganj) हुआ है. जहां आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल (Tractor crushed child in gopalganj) दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पियरौटा गांव निवासी महिलाल शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार शर्मा के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

आधार कार्ड बनवाकर लौट रहा था मृतक:दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अपना आधार कार्ड बनवाने लामीचौर गया था. वापस घर लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. स्थानीय जख्मी बच्चे को आनन फानन में रेफरल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पांचवीं कक्षा का छात्र था मृतक:अनंत प्राथमिक विद्यालय पियरौटा में पांचवीं कक्षा का छात्र था. वो दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. वहीं मृतक के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. वहीं इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अनंत शर्मा के मौत की खबर सुनकर प्राथमिक विद्यालय पियरौटा में भी शोक की लहर है.

"अनंत नेक एवं होनहार लड़का था. विद्यालय में प्रतिदिन समय से पढ़ने आता था. पढ़ने में भी वह काफी तेज तर्रार था".-दिलीप बर्नवाल, प्रधान शिक्षक

ये भी पढ़ें-दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो


ABOUT THE AUTHOR

...view details