बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot in Gopalganj : तीन युवकों से IPS अफसर बनकर मांगा आधार कार्ड, जाली बता पैसे की डिमांड की.. फिर जमकर पीटा

अब बदमाश आईपीएस अफसर बन राहगीरों को लूटने लगे हैं. ऐसी ही एक घटना बिहार के गोपालगंज में भी सामने आई है, जहां तीन युवकों से बदमाशों ने खुद को आईपीएस बता आधार कार्ड दिखाने को कहा, फिर उसे जाली बताकर पैसा मांगने लगा. जब युवकों ने इसका विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई (fight during Loot in gopalganj) कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक
अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 6:33 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लूट के दौरान पिटाई के बाद तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, सोमवार की रात नगर थाना के सरैया वार्ड नंबर दो मोहल्ले में तीन युवक एटीएम से पैसा निकालकर लौट रहे थे. तभी छह-सात बदमाशों ने तीनों युवकों को रोक लिया और खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए युवकों का आधार कार्ड ले लिया और उसे जाली बताकर 500 रुपये मांगने लगा.

ये भी पढ़ें : Gopalganj Robbery Attempt: दुकानदार की हिम्मत के सामने बदमाशों के हौसले पस्त, ज्वेलरी शॉप की लूटने की कोशिश नाकाम

बंगाल के रहने वाले हैं पीड़ित युवक : पैसा नहीं देने पर मार खाने वाले सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां बीडीआर नाम की कंपनी में काम करते हैं. पीड़ितों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के परमेश्वरी बाटी गांव के सलीम शकिल, मालदा जिले के जामताड़ा गांव के निवासी फिरोज अंसारी और लक्ष्मी ताला गांव के रहने वाले सुबोजीत रवि राज के रूप में की गई. एक पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी से लौटते समय एटीएम से पैसा निकाल कर आ रहे थे.

"अपराधियों ने पहले खुद को आईपीएस अधिकारी बताया, फिर पूछा इतनी रात को इधर क्यों घूम रहे हो. फिर हमारा आधार कार्ड लेकर उसे जाली बताया और पांच सौ रुपये की मांग की. जब हमलोगों ने पैसा देने से इनकार किया तो सभी बदमाश मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे."- जख्मी युवक

पैसा नहीं देने पर जमकर पीटा : मारपीट के बाद सभी बदमाश भाग गए. इसके बाद पीड़ित युवकों ने पुलिस को 112 पर काॅल करके बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवकों ने बताया कि सभी बदमाश शराब और गांजा के नशे में धुत थे और पैसा नहीं मिलने पर हमलोगों को बहुत मारा-पीटा.

"जख्मी युवकों के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी."- प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 10, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details