गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लूट के दौरान पिटाई के बाद तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, सोमवार की रात नगर थाना के सरैया वार्ड नंबर दो मोहल्ले में तीन युवक एटीएम से पैसा निकालकर लौट रहे थे. तभी छह-सात बदमाशों ने तीनों युवकों को रोक लिया और खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए युवकों का आधार कार्ड ले लिया और उसे जाली बताकर 500 रुपये मांगने लगा.
ये भी पढ़ें : Gopalganj Robbery Attempt: दुकानदार की हिम्मत के सामने बदमाशों के हौसले पस्त, ज्वेलरी शॉप की लूटने की कोशिश नाकाम
बंगाल के रहने वाले हैं पीड़ित युवक : पैसा नहीं देने पर मार खाने वाले सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां बीडीआर नाम की कंपनी में काम करते हैं. पीड़ितों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के परमेश्वरी बाटी गांव के सलीम शकिल, मालदा जिले के जामताड़ा गांव के निवासी फिरोज अंसारी और लक्ष्मी ताला गांव के रहने वाले सुबोजीत रवि राज के रूप में की गई. एक पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी से लौटते समय एटीएम से पैसा निकाल कर आ रहे थे.