गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची गायब (Three year old girl missing in Gopalganj) हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर तीन का है. एक अज्ञात महिला पेट्रोल पंप से गुमशुदा बच्ची को उठाकर अपने साथ लेकर चली गई. जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस गुमशुदा बच्ची व महिला की तलाश में जुट गई. बच्ची सिवान जिले के जमो थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी गांव निवासी शैलेश यादव के तीन वर्षीय मासूम बेटी आराध्या कुमारी है.
ये भी पढ़ें : वैशाली सदर अस्पताल से 12 साल की बच्ची गायब, मां ने कहा- 'लक्ष्मी को बैठाकर दवा लाने गई थी'
10 दिन पहले नाना के घर आयी थी बच्ची :घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुमशुदा बच्ची दस दिन पूर्व अपनी मां के साथ नाना रमेश यादव के घर इलाज कराने गोपालगंज आई थी. नाना नगर थाना में चौकीदार के पद पर तैनात है. बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची की मां सोमवार की दोपहर कुछ समान खरीदने के लिए सड़क पर गई थी तभी बच्ची अपनी मां के पीछे चली गई. इसी दौरान बच्ची गुम हो गई.