बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में तीन साल की बच्ची हुई लापता, पेट्रोल पंप के CCTV में कैद हुई वारदात - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में बच्ची गायब (Girl missing in Gopalganj) होने का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची की उम्र तीन वर्ष है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर बच्ची व महिला के तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गुमसुदा माशूम बच्ची
गुमसुदा माशूम बच्ची

By

Published : Nov 29, 2022, 4:06 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची गायब (Three year old girl missing in Gopalganj) हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर तीन का है. एक अज्ञात महिला पेट्रोल पंप से गुमशुदा बच्ची को उठाकर अपने साथ लेकर चली गई. जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस गुमशुदा बच्ची व महिला की तलाश में जुट गई. बच्ची सिवान जिले के जमो थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी गांव निवासी शैलेश यादव के तीन वर्षीय मासूम बेटी आराध्या कुमारी है.

ये भी पढ़ें : वैशाली सदर अस्पताल से 12 साल की बच्ची गायब, मां ने कहा- 'लक्ष्मी को बैठाकर दवा लाने गई थी'

10 दिन पहले नाना के घर आयी थी बच्ची :घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुमशुदा बच्ची दस दिन पूर्व अपनी मां के साथ नाना रमेश यादव के घर इलाज कराने गोपालगंज आई थी. नाना नगर थाना में चौकीदार के पद पर तैनात है. बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची की मां सोमवार की दोपहर कुछ समान खरीदने के लिए सड़क पर गई थी तभी बच्ची अपनी मां के पीछे चली गई. इसी दौरान बच्ची गुम हो गई.

पेट्रोल पंप के कर्मियों ने दी मासूम की जानकारी :पेट्रोल पंप के कर्मियों ने मासूम को पेट्रोल पंप के पास देख कर परिजनों को सूचना दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक एक महिला बाइक से उतरी और पहले से एक बच्चे को गोद में ली हुई थी उसके साथ एक और लड़का पीछे-पीछे चल रहा था. पेट्रोल कर्मियों ने बताया कि महिला अचानक आकर अपना बच्चा कहते हुए गोद में उठाकर लेकर चली गई. जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर बच्ची व महिला के तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : कैमूर में स्कूल पढ़ने गई तीन साल की बच्ची हुई गायब, CCTV में कैद हुई वारदात

"बच्ची दस दिन पूर्व अपनी मां के साथ नाना रमेश यादव के घर इलाज कराने गोपालगंज आई थी. बच्ची की मां सोमवार की दोपहर कुछ समान खरीदने के लिए सड़क पर गई थी तभी बच्ची अपनी मां के पीछे चली गई. इसी दौरान बच्ची गुम हो गई."-बच्ची के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details