गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला गांव में हुए मैट्रिक के छात्र की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीनों अपराधियों के पास से 20 हजार रुपये, मोबाइल और चाकू भी बरामद कर लिया है.
20 हजार के लिए दोस्तों ने की बिट्टू की हत्या, 3 चढ़े पुलिस के हत्थे - मुकेरी टोला गांव में हत्या
गोपालगंज में नहर के पास मिले शव का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृत के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए एपसी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले मुकेरी टोला गांव निवासी मदन साह के नाती बिट्टू का शव नहर के पास मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जांच की कमान सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को सौंपी गई. जहां उन्होंने एक टीम गठित कर इस मामले का पर्दाफाश किया.
20 हजार के लिए की गई हत्या
एसपी ने बताया कि बिट्टू मोबाइल खरीदने के लिए अपने नाना से 20 हजार रुपये लिया और अपने दोस्त राजू से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि 20 हजार की लालच के कारण इस मामले में राजू ने अपने दो दोस्त रोहित और बिट्टू को शामिल कर लिया. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि तीनों दोस्तों ने बिट्टू को नहर के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दी और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद तीनों की गिरफ्तारी की गई.