बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: चाकूबाजी मामले में पुलिस की का तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - एसपी स्वर्ण प्रभात

बिहार के गोपालगंज में चाकूबाजी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तारी की गई. भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें चाकूबाजी की गई. उसी मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इन युवकों के पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, समेत चोरी की बाइक बरामद की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 2:16 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में चाकूबाजी मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी(Three Criminal arrested In Gopalganj) हुई. भोरे थाना क्षेत्र में पुलिस ने घायल परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सूचना के मुताबिक पुलिस ने चाकूबाजी की घटना में शामिल तीन युवक हथियार के साथ घुम रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक का पीछा करते हुए तीनों युवकों को दूबे जिगना से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढे़ं-Madhubani Police: मधुबनी में करोड़ों रुपये के आभूषण के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार: भोरे थाना के जिगना गांव के पास पुलिस ने चाकू मारने के मामले में तीन बदमाशों को सोमवार की शाम में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पुछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दूबे जिगना गांव निवासी मंजेश राम उर्फ कुली राम, राहुल राम और कटेया थाना के बगही गांव निवासी आकाश यादव शामिल है.

चाकूबाजी में दो लोग जख्मी: हरदिया गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई. बताया जाता है कि इस विवाद में सोहेल मियां और रंजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल हुए सभी लोगों को भोरे रेफरल अस्पताल से रेफर कर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने रंजय यादव की स्थिति खराब देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां रंजय यादव की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

पिस्टल और कारतूस के साथ बाइक बरामद: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 'भोरे थाना के हरदिया गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन आरोपियों के पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details