गोपालगंज: यूपीएससी परीक्षा में जिले के तीन होनहार युवाओं ने परचम लहराया है. इनकी सफलता से ना सिर्फ परिवार के लोगो में हर्ष है, बल्कि पूरे जिले में खुशी की माहौल है. लोग तीनों युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
दरअसल, गोपालगंज जिले के हथुआ, भोरे और सदर प्रखंड निवासी तीन युवाओं प्रदीप सिंह, शिवाशीष मिश्रा और सुमित कुमार पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल कर जिले और परिवार का नाम ऊंचा किया है. बता दें कि हथुआ प्रखंड निवासी प्रदीप सिंह ने पहली बार 2018 में परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें 93वीं रैंक प्राप्त हुई थी. वहीं इस बार यूपीएससी में उनकी 26वीं रैंक आई है. प्रदीप सिंह मूलरूप से मीरगंज थाना क्षेत्र के प्रमानपट्टी गांव के रहने वाले हैं.
महात्मा गांधी हैं शिवाशिष के आदर्श
वहीं गोपालगंज के पोस्ट ऑफिस चौक मुहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्रा के पुत्र शिवाशिष मिश्रा ने पहली ही बार में ही यूपीएससी में 108वीं रैंक हासिल की है. शिवाशिष के आदर्श महात्मा गांधी हैं. साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां, पिताजी और भाई-बहन को दिया है. वहीं अपने बेटे के सफलता पर मां संगीता मिश्रा और पिता अरुण मिश्रा फुले नहीं समा रही हैं. इनका पूरा परिवार फिलहाल रांची में शिफ्ट हो गया है.
यूपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिवाशिष सुमित ने पहले प्रयास में पाई सफलता
- यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले जिले के तीसरे अभ्यर्थी भोरे प्रखंड स्थित जागीरदारी बगहवां गांव निवासी सुमित कुमार पांडेय को 608वीं रैंक मिली है. ये सीएचएस वाराणसी से 2012 में स्कूलिंग शिक्षा खत्म कर आइआइटी खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. साथ ही इन्होंने ने भी अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास की है.
यूपीएससी में गोपालगंज के सफल अभ्यर्थी सुमित