बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः नाव हादसे में लापता तीनों लोगों के शव बरामद, परिजनों को सौंपा गए 4 लाख का चेक - तेज हवा के कारण नाव पलटा

सोमवार को पतहरा गांव के पास गंडक नदी में नाव पलटने के कारण उसमें सवार 8 लोग डूब गए थे. जिसमें 5 लोग तैर कर बाहर निकले गए. लेकिन 3 लोग लापता हो गए. वहीं, स्थानीय गोताखोरों के मदद से एक शव को उसी दिन बरामद किया गया था. जबकि दूसरे शव को बुधवार को बरामद किया गया है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : May 6, 2020, 1:14 PM IST

गोपालगंजःजिले केसदर प्रखंड के पतहरा गांव के पास सोमवार को हुए नाव हादसे में लापता 3 लोगों का शव बरामद किया गया है. शवों की तालाश एसडीआरफ की ओर से की जा रही थी. सदर सीओ विजय कुमार ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा है.

नाव हादसे में 3 लापता
दअरसल सोमवार को पतहरा गांव के पास गंडक नदी में नाव पलटने के कारण उसमें सवार 8 लोग डूब गए थे. जिसमें 5 लोग तैर कर बाहर निकले गए. लेकिन 3 लोग लापता हो गए थे. वहीं, स्थानीय गोताखोरों के मदद से एक शव को उसी दिन बरामद किया गया था. जबकि दूसरे शव को बुधवार को बरामद किया गया है.

3 शव बरामद
इस हादसे में पतहरा गांव निवासी विनोद यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी, रामेश्वर बीन की पुत्री प्रियंका व राजकुमार सोनी का पुत्र अरुण कुमार सोनी नदी के धारा में बह गए थे. वहीं, अरुण कुमार व प्रियंका का शव बरामद कर लिया गया. बुधवार को गुड़िया का शव भी बरामद किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

तेज हवा के कारण नाव पलटा
बता दें सोमवार को नाव पर सवार 8 लोग गंडक नदी के उस पार तरबूज तोड़ने जा रहे थे. तभी तेज हवा के कारण नाव पलट गई. जिससे यह हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details