गोपालगंजःजिले केसदर प्रखंड के पतहरा गांव के पास सोमवार को हुए नाव हादसे में लापता 3 लोगों का शव बरामद किया गया है. शवों की तालाश एसडीआरफ की ओर से की जा रही थी. सदर सीओ विजय कुमार ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा है.
नाव हादसे में 3 लापता
दअरसल सोमवार को पतहरा गांव के पास गंडक नदी में नाव पलटने के कारण उसमें सवार 8 लोग डूब गए थे. जिसमें 5 लोग तैर कर बाहर निकले गए. लेकिन 3 लोग लापता हो गए थे. वहीं, स्थानीय गोताखोरों के मदद से एक शव को उसी दिन बरामद किया गया था. जबकि दूसरे शव को बुधवार को बरामद किया गया है.