बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में चोरों ने तोड़ा एक्सिस बैंक का एटीएम, नहीं निकाल सके रुपये - एक्सिस बैंक का एटीएम टुटा

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पुलिस प्रशासन काफी सुस्ती बरत रही है. कभी भी रात में पेट्रोलिंग नहीं की जाती है. जिस कारण चोरों का हौसला बुलंद है.

टूटा हुआ एटीएम

By

Published : Oct 24, 2019, 3:32 PM IST

गोपालगंजः जिले में चोरों के आतंक से हर कोई परेशान हैं. आए दिन दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के यादवपुर रोड का है, जहां शहर के बीचो-बीच स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरों ने रूपये निकालने की कोशिश की. हालांकि चोर एटीएम से रुपये नहीं ले जा सके.

मामले की जांच करती पुलिस

एटीएम से रुपये की निकासी नहीं
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने यादोपुर रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा. जिसकी सूचना नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत किशोर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में पता चला कि चोर एटीएम से रुपये की निकासी नहीं कर सके हैं.

टूटा हुआ एटीएम और जानकारी देता युवक

घटना पुलिस की सुस्ती का नतीजा
इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पुलिस प्रशासन काफी सुस्ती बरत रही है. कभी भी रात में पेट्रोलिंग नहीं की जाती है. जिस कारण चोरों का हौसला बुलंद है. शहर के मुख्य मार्ग पर इतनी बड़ी घटना पुलिस की सुस्ती का नतीजा है. इस संदर्भ में जब नगर थाना इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details