बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: कपड़ा दुकान से लाखों की चोरी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी - कपड़ा दुकान में चोरी

गोपालगंज में ताला तोड़ कर चोरों ने कपड़ा दुकान से लाखों की सम्पति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

gopalganj
कपड़ा दुकान से चोरी

By

Published : Nov 18, 2020, 3:48 PM IST

गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरों ने ताला तोड़ कर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान चोरों ने दुकान के अंदर रखे गए करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान
पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. आये दिन चोरी की घटनाएं आम हो गई है. ताजा ममाला हजियापुर रोड का है. जहां भगवान साह अपने ही मकान में कपड़े की दुकान चलाते हैं.

कपड़ा दुकान से चोरी

दो लाख रुपये के कपड़ों की चोरी
देर रात भगवान साह अपनी दुकान को बंद करने के बाद अपने घर में सोने के लिए चले गए. इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखी गई करीब दो लाख रुपये के कपड़ों की चोरी कर ली. सुबह जब भगवान साह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो, देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा पड़ा है.

जांच में जुटी पुलिस
दुकान के अंदर के सभी कपड़े गायब हैं. उन्होंने इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. इस मामले पर नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने के बाद चोरी की वरदात बढ़ना शुरू हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details