बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पताल में चोरी, X-ray के सामान पर चोरों ने साफ किया हाथ - Gopalganj latest news

गोपालगंज सदर अस्पताल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने टीबी विभाग में एक्सरे के कई कीमती सामान की (Theft in TB department of Gopalganj Sadar Hospital) चोरी की है. इस घटना के बाद स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Theft in TB department of Gopalganj Sadar Hospital
Theft in TB department of Gopalganj Sadar Hospital

By

Published : Dec 29, 2021, 8:59 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार चोरों ने गोपालगंज सदर अस्पताल (Theft In Gopalganj Sadar Hospital) के टीबी विभाग को निशाना बनाया है. यहां चोरों ने एक्सरे के कई कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -समस्तीपुर रेल डिवीजन में लूट का नया अध्याय, इंजन स्क्रैप के बाद अब स्लीपर की चोरी

बात दें कि इस घटना के बारे में किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. अगले दिन सुबह जब स्वास्थ्य कर्मी ऑफिस पहुंचे तो स्टोर रूम से एक्सरे के कई कीमती सामान गायब (Xray Goods Stolen From Sadar Hospital) थे. स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है.

देखें वीडियो

दरअसल, पिछले तीन दिनों से चोरी की कोशिश की जा रही थी. कभी ताला टुटा हुआ पाया जाता, तो कभी तार काटा रहता था. हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने न तो थाने को इसकी सूचना दी और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.

इस लापरवाही के कारण चोरों ने बीती रात टीबी विभाग के पीछे का दरवाजा तोड़कर विभाग में प्रवेश किया. इसके बाद चोरों ने स्टोर रूम में रखे एक्सरे के सामान में चार टेबल स्टैंड, दो फिल्म, छह एक्सरे कैस्टल, चार बैटरी, एक सेल्लिंग रॉड, दो चैनल, एक डार्क लाइट, सभी सेट ट्यूब सेट की चोरी कर ली. इसकी कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है.

इस घटना के बाद जिला यक्ष्मा केन्द्र गोपालगंज में लिपिक के पद पर पदस्थापित और कार्यरत अभिषेक कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.

यह भी पढ़ें -बगहा: सेंधमारी कर ATM का कैश बॉक्स ले गए चोर, फिर भी हाथ नहीं लगा नकदी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details