बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा, फिर बांधकर बेल्ट से देह तोड़ दिया - ईटीवी बिहार न्यूज

गोपालगंज में चोरी के आरोप में बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. लोगों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Theft Beaten At Gopalganj
Theft Beaten At Gopalganj

By

Published : Aug 30, 2022, 5:26 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो (Theft Beaten At Gopalganj) रहा है. उचकागांव थाना क्षेत्र (Uchkagao Police Station Gopalganj) के श्यामपुर बाजार के पास बाइक की चोरी कर रहा एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. वायरल वीडियो में बाइक चोर युवक चारों ओर से घिरा हुआ नजर आ रहा है. आरोपी की पहचान थावे थाना क्षेत्र के चौराव गांव निवासी मेराज अली के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पोल में बांधकर पीटा.. तमाशबीन बने लोग


रंगे हाथ पकड़ा गया चोर :घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के पेनुलाखास गांव का निवासी लियाकत अंसारी पेशे से राजमिस्त्री है. बाइक से श्यामपुर बाजार स्थित एक मकान निर्माण के लिए काम करने के लिए पहुंचा. जहां घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर काम करने चला गए. इसी दौरान घर के बाहर खड़ी बाइक को आरोपी मेराज अली ने चुरा लिया. चोरी की गई बाइक को लेकर वह जैसे ही भागने की कोशिश किया, तभी आसपास के ग्रामीणों ने चोरी करते युवक को रंगे हाथ दबोच लिया.

पहले पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा :इसके बाद ग्रामीण उसे बंधक बनाकर कई घंटे तक पीटते रहे. इस वायरल वीडियो में उसे अर्धनग्न कर बेल्ट से पिटाई की गई. कई घंटे तक पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने और भी दूसरी बाइक की चोरी को लेकर पूछताछ की. उसके बाद आरोपी को उचकागांव पुलिस को सौंप दिया.

''मामला 28 तारीख का है. आरोपी थावे थाना क्षेत्र के चौराव गांव का निवासी बताया गया है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.''- सुभाष सिंह, थाना प्रभारी, उचकागांव



ABOUT THE AUTHOR

...view details