गोपालगंज: बिहार का पौराणिक स्थल प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर को 'प्रसाद योजना' (Thave Durga Temple Connected With Prasad Yojana) से जोड़ने की कवायद केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने गोपालगंज के सांसद सह सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन (MP Alok Kumar Suman) की मांग पर ये पहल शुरू की है, जिससे मंदिर के पुजारी सहित स्थानीय लोग काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज की बेटी ने किया कमाल: सुरम्या प्रियदर्शिनी बनीं 'सी इंटरनेशनल क्वीन दुबई'
सांसद ने सोमवार को लोकसभा में थावे मंदिर का मुद्दा उठाते हुए, इस मंदिर को पर्यटन विभाग की 'प्रसाद योजना' से जोड़ने की मांग रखी थी. सांसद ने बताया कि थावे शक्ति पीठ का ऐतिहासिक महत्व है. बिहार ही नहीं देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह शक्ति पीठ न सिर्फ बिहार, बल्कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि अमूमन यहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है.
सांसद ने कहा किकेंद्र सरकार ने प्रसाद योजना की शुरुआत की है, जिससे राज्यों में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़ जाने के बाद थावे दुर्गा मंदिर में न केवल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल भी मिलेगा.