गोपालगंज: जिले के सदर अस्पताल में पॉकेटमारों और चोरों का आतंक बढ़ गया है. इस कारण मरीजों के परिजन काफी परेशान रहते हैं. बुधवार को भी अस्पताल परिसर में लोगों ने दो पॉकेटमारों को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
लोगों ने पकड़ा पॉकेटमार को
गोपालगंज: जिले के सदर अस्पताल में पॉकेटमारों और चोरों का आतंक बढ़ गया है. इस कारण मरीजों के परिजन काफी परेशान रहते हैं. बुधवार को भी अस्पताल परिसर में लोगों ने दो पॉकेटमारों को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
लोगों ने पकड़ा पॉकेटमार को
गौरतलब है कि सदर अस्पताल में दवा वितरण केंद्र पर लोग लाइन में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे. तभी दो पॉकेटमार भी लाइन में लग गए. इसके बाद एक व्यक्ति के पैकेट में हाथ डाल पैसे निकाल लिए, तभी दूर खड़ा व्यक्ति ने उसे देख लिया. जैसे ही वह भगाने की कोशिश किया तभी मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर दोनों पॉकेटमारों को धर दबोचा और पिटाई कर दी.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस दोनों पॉकेटमारों को थाने ले गई. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए पॉकेटमारों में एक गोपालगंज का निवासी है तो दूसरा रक्सौल का रहने वाला है.