गोपालगंज:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज मेंराजद एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह के लिए जनप्रतिनिधियों से वोट मांगा. जिले के वीएम फील्ड में आयोजित जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान राजद नेताओं ने उनका जोरदरा स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना (Tejashwi Yadav Targeted State Government) साधा.
ये भी पढ़ें-MLC Election: डिप्टी सीएम ने की NDA उम्मीदवार को जिताने की अपील, कहा- विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है बिहार
'बिहार में सरकार है या सर्कस':कार्यक्रम में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा किमुख्यमंत्री मांग करते हैं कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले और उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं है. बिहार में सरकार है या सर्कस. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. पटना में दिन-दहाड़े जेडीयू नेता और दानापुर के डिप्टी मेयर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जा रही है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पर उनके गृह क्षेत्र में हमला हो रहा है. यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.