बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पलायन रोकने में नीतीश सरकार पूरी तरह असफल: तेजस्वी - गोपालगंज में तेजस्वी की रैली

गोपालगंज में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने यादोपुर में जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सियाली हमला बोला.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Oct 28, 2020, 5:32 PM IST

गोपालगंज:बिहार में चुनावी सभाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. दूसरे चरण को लेकर नेता ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी आसिफ गफूर के पक्ष में यादोपुर में जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

15 साल के सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भी कारखाना नहीं लगाया. युवाओं को सरकारी नौकरियां भी नहीं दी. पलायन को रोकने में असफल रहे. बाढ़ के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया. इस बार बेरोजगारी, पलायन, रोजगार, कारखाना, नौकरी, गरीबी, किसान, मजदूर, शिक्षा, चिकित्सा के मुद्दों पर वोट डालें जा रहे हैं. हमने यह संकल्प लिया है कि जिला को चमकाने का काम किया जाएगा. जात-पात, धर्म से उठकर राजनीत करूंगा. पहली कैबिनेट में दस लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

गोपालगंज में जनता को संबोधित करते तेजस्वी यादव

बिहार में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में अब तीन नवंबर को वोटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details