गोपालगंज: आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने ननिहाल सेलाव कला में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया गए. जहां आरजेडी नेता अपने परिजनों से मुलाकात के बाद मंदिर में पूजन-दर्शन भी किया. फिर स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित की.
15 वर्षों में मुख्यमंत्री ने सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया: तेजस्वी
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव अपने ननिहाल सेलाव कला में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया गए. जहां आरजेडी नेता अपने परिजनों से मुलाकात के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित की.
'बच्चियां असुरक्षित हैं'
पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सूबे में बढ़ रही अपराध पर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा की सबसे चर्चित मुजफ्फरपुर सेल्टर होम में असहाय बच्चियों को रखा जाता था. अब उनके साथ गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं. दुःख तो तब होता है जब दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों के साथ दुबारा गैंग रेप होता है. इसके पहले हमलोग लगातार कहा करते थे कि ये बच्चियां असुरक्षित हैं. साथ ही आरजेडी नेता ने कहा रेप कांड में हमारे चाचा जी नीतीश कुमार के कई करीबी लोग हैं. जिन्हें वे बचाने का काम लगातार करते आ रहे हैं.
'लगातार बढ़ रहा अपराध'
विपक्षी नेता ने कहा कि जिस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री अपराधियों को हाथ जोड़ कर कहे कि पितृपक्ष चल रहा है इसमें अपराध मत कीजिये तो क्या अपराधी अपराध करना छोड़ देंगे. लगातार राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि लालू जी जल्द स्वास्थ्य हों. लेकिन आज भी लालू जी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता मदन मोहन के बयानों पर कहा कि महागठबंधन कौन छोड़ कर भागा था ये सब जानते हैं.