गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक (Tejashwi Yadav held a meeting with workers) की. बैठक में उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. साथ ही पार्टी को उपचुनाव में जीत दिलाने को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके अलावा तेजस्वी यादव क्षेत्र में पार्टी की दावेदारी मजबूत करने को लेकर प्रचार कर रहे है. दो दिन से तेजस्वी गोपालगंज में ही डेरा डाले हुए हैं और वहां के लोगों से मिलकर बात कर रहे हैं. आरजेडी लगातार सोशल मीडिया पर गोपालगंज में तेजस्वी यादव के धुंआधार प्रचार का अपडेट डाल रही है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में गरजे तेजस्वी- '17 साल BJP को दिया, RJD को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए'
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना : चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ेंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. नीतीश-लालू ने सही समय पर सही फैसला लिया है. गोपालगंज की जनता से तेजस्वी ने कहा कि वे मोहन गुप्ता को केवल तीन साल का मौका दें. बीजेपी वाले लोगों से बच के रहिएगा. त्योहार का मौसम है. यह लोग गड़बड़ी फैला सकते हैं और अगर कुछ नहीं मिलेगा तो हिंदू-मुस्लिम भी करा सकते हैं. बीजेपी अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है. चुनाव जीतने के लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं. वहीं, जदयू के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए जांच एजेंसियों को पालतू कुत्ता कहा.
तेजस्वी यादव ने गोपालगंज उपचुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक 3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.