बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों से मिलने गोपालगंज पहुंचे तेजप्रताप, कहा- नीतीश को हटाइए तभी होगा कल्याण

तेजप्रताप यादव बरौली प्रखण्ड में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि आप गाड़ी से हमारे दर्द को महसूस नहीं कर सकते. नीचे उतर कर हमारे हालात को देखें. इसपर तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश को हटाइए तभी कल्याण होगा.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Aug 4, 2020, 10:29 PM IST

गोपालगंज: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को जिले के बरौली प्रखण्ड के बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देवापुर गांव के पास NH 28 पर शरण लिये बाढ़ पीड़ितो का हालचाल जाना और लालू रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट का वितरण भी किया.

'नीतीश कुमार को हटाइए तभी होगा कल्याण'
पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रखंड के कई इलाके का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने तेजप्रताप यादव को कहा कि आप गाड़ी में बैठकर हमारे दर्द को महसूस नहीं कर सकते है. इसलिए आप हमारे साथ चलें और खुद हमलोगों की स्थिति का आकलन करें. इस पर तेजप्रताप ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. मुझसे ज्यादा आपका दर्द कोई नहीं समझ सकता है. हालात खराब हैं. इसके जिम्मेवार नीतीश कुमार हैं. इसलिए उनको हटाइए तभी आपका कल्याण हो सकता है.

तेजप्रताप यादव, पूर्व स्वस्थ्य मंत्री

नीतीश सरकार को सुनाई खड़ी-खोटी
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना और बाढ़ को लेकर त्रस्त है. सरकार चुनावी तैयारी में व्यस्त है. नीतीश सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार के अधिकारी गरीबों की स्थिति से बेखबर हैं. उनको गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है. लोग जान बचाने के लिए लोग सड़क पर शरण लिये हुए हैं. पीड़ितों की मदद के लिए राजद लॉकडाउन से ही लालू की रसोई का संचालन करवा रही है. जहां गरीबों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार पीड़ितों को दे मुआवजा'
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि जब तक कोरोना और बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी. तब तक अनवरत रूप से लालू की रसोई चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ के कारण हालात बदतर बने हुए हैं. कई लोगों की मौत डुबने से हो चुकी है. मवेशी बाढ़ के पानी में बह चुके हैं. किसानों का फसल बर्बाद हो चुके हैं. इसलिए सरकार पीड़ितों को मुआवजा राशि दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details