गोपालगंजःपूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आज गोपालगंज के बड़वा मठ पहुंचे. जहां, उन्होंने बाबा भूत नाथ मन्दिर का दर्शन किया और महा प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद वो अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो गए.
गृह जिला गोपालगंज पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सीधे उचकागांव थाना अंतर्गत बडवा मठ पहुंचे. जहां, बाबा भूतनाथ मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान तेजप्रताप ने मठ पर बने विभिन्न मंदिरों का भी दर्शन किया. वहीं, आरजेडी नेता तालाब का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंदिर में रोजाना बनने वाला महा प्रसाद भी ग्रहण किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.