बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप ने गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में की पूजा, कहा- 'मन्नत मांगी है.. वो मेरे दिल में है'

गोपालगंज स्थित मां थावे भवानी मंदिर में आयोजित होने वाली निशा पूजा में तेजप्रताप यादव शामिल हुए. वहां उन्होंने माता रानी से मन्नतें मांगी. आरजेडी विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. जानें क्या कहा..

tejpratap yadav
tejpratap yadav

By

Published : Oct 14, 2021, 10:25 AM IST

गोपालगंज:हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने नवरात्रि के अष्टमी के मौके पर जिले के मां थावे भवानी मंदिर (Thawe Bhawani Temple) में आयोजित होने वाली निशा पूजा में शिरकत की. वहां पहुंचकर आरजेडी विधायक (RJD MLA) ने माता की पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी से मिलने गये तेजप्रताप, 15 मिनट में वापस लौटे

दरअसल, तेजप्रताप यादव दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के शादी समारोह में शामिल होने सिवान पहुंचे थे. वहां, ओसामा से मिलने के बाद वे सीधे गोपालगंज जिला स्थित मां थाने भवानी के दरबार में पहुंचे. अपने समर्थकों से साथ तेजप्रताप यादव रात्रि के बारह बजे आयोजित होने वाली निशा पूजा में शामिल हुए.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि मां की निशा पूजा अष्ठमी की अर्ध रात्रि 12 बजे की जाती है. मंदिर के गर्भगृह में प्रधान पुजारी पूजा करते हैं. इस दौरान अंदर जाने पर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहता है. लिहाजा तेजप्रताप यादव भी दरवाजे पर खड़े होकर ही मां की आराधना करते रहे.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: कुछ बड़ा करने वाले हैं तेज प्रताप यादव.. सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर दिए संकेत

पूजा समाप्ति के बाद पंडितों ने उन्हें विधि विधान से मां थावे भवानी का पूजन व दर्शन कराया. मंदिर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे भगवान श्री कृष्ण और माता रानी का भक्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिवान आने के बाद माता रानी का दर्शन न करें, ऐसा कैसे हो सकता है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि यह मेरा पैतृक जिला है. फुलवरिया हमारा घर है. मैंने मां से जो मन्नतें मांगी है, वो मेरे दिल में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details