गोपालगंज:भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव के एक तालाब से 14 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने अपने कब्जे में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. मृतक की पहचान छोटकी सिसई गांव निवासी दुखी शर्मा के 14 वर्षीय बेटे राहुल शर्मा के रूप में की गई है.
पढ़ें-Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत
नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि छोटकी सिसई गांव निवासी सुबास चौहान की मौत किसी कारण से हो गई थी. उसके दाह संस्कार के लिए सभी लोग गए थे. इसी बीच किशोर पोखरे के पास नहाने के लिए गया था लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वह उसी में डूबने लगा.
स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामद: इधर किशोर के घर वाले उसकी खोजबीन में जुट गए. तभी मौके पर बकरी चरा रहे एक व्यक्ति ने किशोर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पोखरे पर नहा रहा था. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई, जहां से उसका शव बरामद किया गया.
गांव में मचा कोहराम: वहीं शव मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक राहुल के पिता पेशे से एक मजदूर हैं.
इकलौते बेटे की मौत से सदमे में पूरा परिवार: राहुल अपने मां बाप का इकलौता बेटा था, जो सातवीं कक्षा का छात्र था. काफी होनहार बेटे को खो कर पिता के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां और तीन बहने चीत्कार मार कर रो रही हैं.