बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म से आहत नाबालिग ने लगाई फांसी, आरोपियों ने पीड़िता के भाई को भेज दिया था वीडियो - किशोरी के साथ दुष्कर्म

जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक किशोरी के साथ 2 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

किशोरी के साथ दुष्कर्म
किशोरी के साथ दुष्कर्म

By

Published : May 19, 2021, 8:08 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि खेत की तरफ गई किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और दुष्कर्म की घटना से आहत किशोरी सहन नहीं कर सकी. वह अपने घर में ही एक कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी का दाह संस्कार कर दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:ICU में गैंगरेप मामला: मौत के बाद पीड़िता की बेटी बोली- 'डर से थी चुप, अस्पताल पर चले मर्डर और दुष्कर्म का केस'

किशोरी के साथ दुष्कर्म
दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय किशोरी खेत की ओर से आ रही थी. इसी दौरान उसी गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया. ईंट-भट्ठे के लिए निकाली गयी मिट्टी के गड्ढे में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हद तो तब पार हो गई जब आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने किशोरी के भाई जो विदेश में रहता है उसके मोबाइल पर भी भेज दिया. इस घटना से आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना पीड़ित महिला की मौत, बेटी ने इलाज के दौरान सामूहिक दुष्कर्म का लगाया था आरोप

परिजनों ने जलाया शव
परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनलोगों ने गांव के लोगों के साथ शव को आनन-फानन में जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. वहीं इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है और न ही वायरल वीडियो जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details