बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन - पटना गांधी मैदान

राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति की ओर से शिक्षा भवन परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2019, 9:53 PM IST

गोपालगंजः राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति की ओर से शिक्षा भवन परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. इस धरना के दौरान सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षकों ने मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने में जिलेभर से पहुंचे शिक्षकों ने अपनी-अपनी मांगें रखी.

ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना
धरने का नेतृत्व कर रहे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटे लाल गुप्ता ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन है. जिसमें प्रदेश और स्थानीय स्तर के मुद्दे शामिल हैं. समान काम के बदले समान वेतन, समान शिक्षा नीति प्रणाली, पुरानी पेंशन योजना समेत कई मांग है. वही स्थानीय स्तर पर 11 सूत्रीय मांगें हैं. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई. तो यह धरना इसी तरह अनवरत जारी रहेगा.

देवेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता

शिक्षक दिवस पर करेंगे धरना प्रदर्शन
शिक्षकों का कहना है कि एक तरफ सरकार विद्यालय के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ रही है, तो दूसरी तरफ शिक्षकों के बीच असमानता की खाई खोद कर शिक्षा का बेड़ा गर्क कर रही है. आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर लाखों की संख्या में पटना गांधी मैदान में पहुंचकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details