गोपालगंज:जिले में सरकार की ओर से सफाई कार्य को आउटसोर्सिंग से कराए जाने के खिलाफ सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दिया है. जिससे शहर में कूड़े कचरे का अंबार लग गया है. सफाईकर्मियों ने हड़ताल के दौरान नगर परिषद कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारे लगाए.
गोपालगंज: आउटसोर्सिंग से काम कराए जाने के खिलाफ सफाईकर्मियों की हड़ताल - सफाईकर्मियों की हड़ताल
सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
'नहीं मिलता है पीएफ का लाभ'
हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि पहले शहर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर परिषद के ऊपर थी. जो कि वर्षों से चली आ रही थी. लेकिन सरकार ने अब इस कार्य को आउटसोर्सिंग के हाथों सौंप दिया है. जिससे उनके पेट पर आफत आ गई है. वहीं, हड़ताल का समर्थन कर रहे भाकपा माले के नेता आजाद ने बताया कि सफाईकर्मियों को जो मेहनताना मिलता है, उसमें पीएफ भी काटा जाता है. लेकिन इस पीएफ का लाभ उन्हें अब तक नहीं मिल सका है.
'मांग पूरी करे सरकार'
सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर की साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है. इस पर सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करेगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.