बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत, वजह की तलाश में जुटी पुलिस

गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत हो गई. सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों को शक हुआ. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अंदर जाने पर देखा गया कि बाथरूम में उनकी लाश पड़ी है. पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत
गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत

By

Published : Dec 20, 2021, 7:19 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर वार्ड नम्बर 14 में उत्पाद विभाग के लिपिक की सन्देहास्पद मौत (Suspicious Death of Clerk of Excise Department) हो गई. लिपिक की मौत के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की गई. वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गालीमपुर गांव निवासी लिपिक मंटू कुमार चार माह पहले जिला उत्पाद विभाग में लिपिक के पद पर भागलपुर से आकर ज्वाइन किये थे. वे किराये के मकान में अधिवक्ता नगर में रहते थे. उस मकान में और भी उत्पाद विभाग की टीम के लोग रहते थे.

गोपालगंज में उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद मौत

सोमवार सुबह जब उन्होंने दरवजा नहीं खोला तो अन्य कर्मियों ने फोन किया. लेकिन उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया. काफी प्रायास किये जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो बाथरूम में उनका शव बरामद हुआ. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें -भागलपुर के नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details