बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में युवक की संदेहास्पद मौत, पुलिस 'हत्या या आत्महत्या' की गुत्थी सुलझाने में जुटी - gopalganj police

साक्ष्य छुपाने के लिए शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Apr 15, 2020, 9:21 AM IST

गोपालगंज: जिले के माधोपुर ओपी क्षेत्र के गंगाहाता गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान गंगाहाता गांव निवासी आशुतोष आनंद के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आशुतोष आनंद और उसके पिता में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पिता ने अपने ही इकलौते पुत्र की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव जल चुका था, लेकिन पुलिस ने उसकी लाइसेंसी बंदूक को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया.

'आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई'
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजन आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. हालांकि शव को जला दिया गया है, जिससे साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. वहीं, लाइसेंसी बंदूक को जांच के लिए सीज किया गया है. हत्या के मामले को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. अगर आवेदन प्राप्त होगा, तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details