गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज में महिला का संदिग्ध अवस्था में लाश(Dead Body Of Woman In Gopalganj) मिली है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने मारपीट भी किया है. अपने मायके से दहेज में और रुपये के साथ महंगे सामान के लिए बोलते थे. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए.
Gopalganj Crime News: संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की लाश बरामद, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - Dead Body Of Woman In Gopalganj
बिहार के गोपालगंज में महिला का शव बरामद हुआ है. यूपी की लड़की की शादी चार साल पहले खजुरी गांव निवासी से हुई थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी भी बात पर दोनों पति और पत्नी में विवाद होता, तब पति इसके साथ मारपीट करता था. ससुराल के और परिवार वाले इसे काफी प्रताड़ित करते थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस तलाशी में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर...
धूमधाम से हुई थी शादी:यूपी के तरेया सुजान अंतर्गत हबीरपुर गांव निवासी मनीषा की शादी कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी पिंकू कुशवाहा से चार साल पहले हुई थी. शादी के बाद इन दोनों की दो बच्चियां भी हुई. इन दोनों में एक बच्ची अभी दो साल की है. शादी के बाद से ही दोनों में काफी अनबन होती थी. इस अनबन के कारण महिला को काफी प्रताड़ित भी होना पड़ता था. मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी पिंकू कुशवाहा की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गई.
शनिवार को देवर ने कॉल कर दी जानकारी: मृतक के भाई के पास महिला के देवर का कॉल आया. उसने बताया कि बहन की मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर आनन फानन में मायके वाले ससुराल पहुंचे. जहां ससुराल के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी थी. स्थानीय थाना को इस बात की सूचना दी. पुलिस की भनक लगते ही ससुराल के लोग फरार हो गए. तभी से मृतक के ससुरालवालों की तलाश में कुचायकोट पुलिस जुटी हुई है.