बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ankit Murder Case: हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों ने सीजेएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Gopalganj News: अंकित हत्याकांड में 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अब सिर्फ तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्तर से बाहर हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने दी, जो मामले की जांच कर रही टीम को लीड कर रहे हैं.

अंकित हत्याकांड के तीन आरोपियों का सरेंडर
अंकित हत्याकांड के तीन आरोपियों का सरेंडर

By

Published : Feb 1, 2023, 8:33 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में हुई चर्चित अंकित हत्याकांड (Ankit Murder Case In Gopalganj) के तीन आरोपियों ने पुलिसिया दबिश के कारण बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इससे पूर्व पुलिस नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बीते मंगलवार को मुख्य आरोपी सोनू मियां को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अंकित हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू मियां गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

15 के खिलाफ मामला दर्ज: सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस दबिश और कुर्की के भय से तीन आरोपी शहादत मियां, शमशेर मियां और सुभान मियां ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले मुख्य आरोपी सोनू मियां को गिरफ्तार किया गया था. मामले 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अब सिर्फ तीन आरोपी के गिरफ्तर से बाहर है. बता दें कि मामले की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था.

अंकित की पीट-पीटकर हत्या:बीते 27 जनवरी की शाम बसडीला गांव निवासी अंकित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि अन्य तीन युवकों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था. यह विवाद कथित रूप से क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था. मृतक अंकित के पिता के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के बाद इलाके में खूब बवाल मचा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details