बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः BJP प्रत्याशी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल - bihar mahasamar

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश तिवारी प्रचार पर निकले थे. उसी दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोककर, उनके साथ बदसलूकी. इस क्रम में नारेबाजी और गोली गलौज भी की गई.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Oct 23, 2020, 4:20 PM IST

गोपालगंजः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर विधानसभा के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के प्रचार वाहन को निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने रोक कर बदसलूकी की. बीच सड़क पर वाहन रोक कर बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, गोपालगंज में चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्पात शुरू होने लगा है. ताजा मामला बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र का है. यहां चुनाव प्रचार में निकले बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के निवर्तमान विधायक मिथिलेश तिवारी के प्रचार वाहन को निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने रोक दिया और उनके साथ बदसलूकी की. विधायक के साथ हुए इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

थाने में शिकायत दर्ज
वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि बैकुंठपुर थाने के मड़वा गांव के पास बीच सड़क पर हंगामा करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक ने स्थानीय थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. वायरल वीडियो में करीब दर्जन भर कार्यकर्ता पीला रंग का गमछा लेकर विधायक की गाड़ी को पहले रोक दिया, उसके बाद मुर्दाबाद और कई तरह के अश्लील नारें लगाने लगे. बैकुंठपुर थाने के मड़वा के पास हुई इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने इस पूरे मामले में जांच करने का निर्देश दिया है.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details