गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज मेंअग्निपथ योजना के (Agnipath recruitment scheme) विरोध में आंदोलनकारियों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. गोरखपुर से पटना जा रही थी 15080 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन. यहां ट्रेन की कई बोगियां आग के हवाले कर दी गई हैं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए सदर एसडीपीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल और अग्निशमन की टीम रवाना हो गई है. ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है. थावे-छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग: गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में आज दूसरे दिन भी हजारों छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे हैं. ये छात्र भारत माता की जयघोष के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा, गया और मुंगेर में सुबह से उग्र युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी स्थानों पर उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.