बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री - गोपालगंज न्यूज

अग्निपथ योजना के विरोध में आज दूसरे दिन भी हजारों छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे हैं. सिधवलिया स्टेशन पर छात्रों ने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा (Students Set Fire to Patliputra Express Train) दी. थावे-छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने लगाई आग
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने लगाई आग

By

Published : Jun 16, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:24 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज मेंअग्निपथ योजना के (Agnipath recruitment scheme) विरोध में आंदोलनकारियों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. गोरखपुर से पटना जा रही थी 15080 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन. यहां ट्रेन की कई बोगियां आग के हवाले कर दी गई हैं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए सदर एसडीपीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल और अग्निशमन की टीम रवाना हो गई है. ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है. थावे-छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग: गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में आज दूसरे दिन भी हजारों छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे हैं. ये छात्र भारत माता की जयघोष के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. जहानाबाद, बक्सर, आरा, सहरसा, नवादा, गया और मुंगेर में सुबह से उग्र युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी स्थानों पर उग्र छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.

हाथों में तिरंगा लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्रःबता दें कि बुधवार को भी बक्सर में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र रेलवे पटरी पर बैठ गए और हंगामा किया था. हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया था. आज फिर से बक्सर में छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे हैं. हजारों छात्र भारत माता की जयघोष के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. युवाओं के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. यहां रेलवे ट्रैक पर आगजनी भी की गई. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है. छात्रों का कहना है कि अगर एक विधायक को पांच साल का मौका मिलता है तो उन्हें चार साल का मौका क्यों दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बक्सर में 'अग्निपथ' पर बवाल, डुमराव में रेलवे ट्रैक पर आगजनी

ये भी पढ़ें-VIDEO: 'अग्निपथ' के विरोध में कैमूर में बवाल, छात्रों ने ट्रेन को फूंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details