गोपालगंजः मीरगंज थाना अंतर्गत मुडा गांव से एक 15 वर्षीय छात्र स्कूल जाने के दौरान लापता हो गया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खोजबीन करने लगे. स्कूल जाकर पता किया तो शिक्षक ने बताया कि वो स्कूल नहीं आया था. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है. बच्चे की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई है.
गोपालगंजः स्कूल जाने के दौरान 15 वर्षीय छात्र लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस - bihar news
बच्चे के पिता ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही कभी किसी से झगड़ा हुआ है. उन्होंने अपने बच्चे के अपहरण होने की आशंका जताई है और अभी तक किसी भी तरह की फिरौती के लिए या किसी तरह का फोन आने से इनकार किया है.
15 वर्षीय बच्चा लापता
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोज की तरह गुरुवार की सुबह अंकित स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. परिजनों ने जब बच्चे के स्कूल में जाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि वो स्कूल आया ही नहीं था. जिसके बाद सभी ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
बच्चे के पिता ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही कभी किसी से झगड़ा हुआ है. उन्होंने अपने बच्चे के अपहरण होने की आशंका जताई है और अभी तक किसी भी तरह की फिरौती के लिए या किसी तरह का फोन आने से इनकार किया है. वहीं, स्थानीय मुखिया रामजी चौधरी ने बताया कि कल से सभी खोजबीन में लगे हैं, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है.