गोपालगंज:जिले में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अधिकांश विद्यालयों में ताला लटका रहा. शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों ने केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में सम्मिलित होकर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
गोपालगंज: तीसरे दिन भी जारी रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल - Teachers strike
केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में शिक्षकों की हड़ताल का तीसरे दिन भी जारी रहा. इस हड़ताल के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों की डराने और धमकाने की कोशिश कर रही है.
'दबाव में आ गई है सरकार'
धरना पर बैठे जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से पूरी तरह से दबाव में आ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार घबराकर शिक्षकों की डराने धमकाने के नियत से रोज-नए तुगलकी फरमान जारी कर रही है. सरकार के इस बंदर घुड़की से नियोजित शिक्षक डरने वाले नहीं है.
'हड़ताल से पठन-पाठन प्रभावित'
विद्यालय के बंद होने से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपने मांगों के समर्थन में गये शिक्षकों का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगा.