गोपालगंज:लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. आज इन नुक्कड़ नाटकों की टीम काडीडीसी आर सज्जन ने किया ऑडिशन लिया.
जिला समाहरणालय में डीडीसी के सामने कलाकारों ने मतदान जागरूकता नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस दौरान वोट के महत्व के बारे में कलाकारों ने नाट्य रूपांतरण पेश किया.वोट न देने जाने के सभी कारणों को कलाकारों ने डीडीसी के सामने पेश किया. कलाकारों ने कहा- सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो.
नुक्कड़ नाटक का मंचन करते कलाकार क्या बोले डीडीसी
डीडीसी आर सज्जन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को बूथ तक जोड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है.
नाटक के दौरान विभिन्न अधिकारी इनके लिए विशेष व्यवस्था
मतदान के लिए गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को नुक्कड़ नाटक की टोली जिले के विभिन्न प्रखंड जा कर मतदान के लिए जागरूकता आभियान करेगी.