गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के लोग महाराष्ट्र का नहीं बल्कि अपने ही जिले के स्ट्रॉबेरी का स्वाद ले सकेंगे. गोपालगंज में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती (strawberry cultivation in gopalganj) शुरू हो चुकी है. लीची से मिलता जुलता रूप और स्वाद में खट्टा-मीठा फल स्ट्रॉबेरी की पैदावार अब गोपालगंज में एक निश्चित के तापमान में भी होने लगी है. इसके श्रेय जाता है कि इसी जिले के निखित गुप्ता (farmer nikhil gupta) को.
गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर मीरगंज निवासी निखिल गुप्ता ने ना सिर्फ खुद के लिए एक नया व पहला प्रयोग किया बल्कि अन्य किसानों को कुछ नया करने की प्रेरणा दी है. पेशे से व्यवसायी निखिल एक साल पहले महाराष्ट्र के पुणे घूमने गए थे. जहां उन्होंने खेतों में लगे लाल-लाल लीची के आकार का फल देखा. जब पता किया तो उन्हें जनाकारी मिली कि ये स्ट्रॉबेरी का फल है. यह सिर्फ महाराष्ट्र में ही उपजता है.
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर दिया जोर, बिहार में पहले से ही है इसका शोर
निखिल ने मन मे यह निश्चय कर लिया कि इसे मैं भी अपने गांव और अपनी जमीन पर उपजाऊंगा. उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से खेती की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने गंगोत्री एब्रोटेक से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने 12 रुपए प्रति पीस के हिसाब से स्ट्रॉबेरीके 35 हजार पौधे पुणे से मंगवाये. इसके बाद उद्यान विभाग के डायरेक्टर मोहम्मद नेयाज से सम्पर्क किया.