गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) अपनी आने वाली फिल्म 83 को लेकर चर्चा में हैं. जिले के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में जन्मे पंकज त्रिपाठी कभी डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी तकदीर में एक्टर बनना ही लिखा था. उनके एक्टर बनने के पीछे की कहानी को उनके बचपन के दोस्त और बड़े भाई ने ईटीवी भारत से साझा की.
ये भी पढ़ें-ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने पर पंकज त्रिपाठी ने जताई खुशी, बिहार सरकार को कहा- शुक्रिया
बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले पंकज त्रिपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हर किसी के जुबान पर पंकज त्रिपाठी का नाम रहने के पीछे का कारण उनकी लगन और मेहनत के साथ बेहतर अभिनय है. दरअसल, 2004 में रन फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी, इसके बाद ओमकारा फिल्म में अपनी छाप छोड़ने वाले पंकज त्रिपाठी अब तक करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.
2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उनको जो मुकाम दिया, उसको वे लगातार आगे बढ़ाते आए हैं. पंकज त्रिपाठी की फिल्में (Movies of Pankaj Tripathi) मसान, नील बट्टे सन्नाटा, न्यूटन, कागज, क्रिमिनल जस्टिस, मिमी से लेकर मिर्जापुर वेब सीरीज में उनका अभिनय लगातार निखरता गया. इरफान खान को पसंद करने वाले पंकज कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों से खुद को निखारते भी हैं.
ये भी पढ़ें-अभिनेता पंकज त्रिपाठी बोले- पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें, विकास में भागीदार बनें
इसी महीने 24 दिसंबर को रिलीज हो रही कबीर खान की फिल्म 83 में वो फिर से अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में मान सिंह के किरदार में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi as Man Singh) ने बेहतरीन अभिनय अदा किया है. बता दें कि 83 फिल्म 1983 में विश्व कप क्रिकेट की जर्नी पर बनी है. भारतीय टीम के मैनेजर मान सिंह के किस्से देश में बहुत कम लोग ही जानते हैं. 1983 के विश्वकप में कुल 15 लोग ही गए थे, जिसमें से एक मान सिंह थे. इसमें 14 खिलाड़ियों के अलावा अकेले मान सिंह गए थे.
कपिल देव से लेकर बाकी खिलाड़ियों को देश जानता है, लेकिन मान सिंह का विश्वकप जीतने में क्या और किस तरह का योगदान था, इसको बहुत कम लोग जानते हैं. उनके योगदान को फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश है. मान सिंह का योगदान और टीम की पूरी यात्रा कैमरे से दिखेगी. ऐसा पहली बार होगा जब कैमरे के पीछे रहे लोगों की कहानी से करोड़ों भारतीय रूबरू होंगे.