गोपालगंज पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर लोगों को लौटाया गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोई हुई मोबाइल को जिला पुलिस ने बरामद कर मोबाइल मालिकों के बीच वितरण किया (Stolen Mobile Recovered). अपनी खोई हुई मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के बीच खुशी का महौल है. वहीं पुलिस ने अपनी कार्यकुशला का परिचय देते हुए अपनें दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: चोरी के 61 मोबाइल बरामद, पुलिस ने लोगों को सौंपा
चोरी हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने किया बरामद: जिले में बढ़ते मोबाइल छीनतई, मोबाइल की चोरी और मोबाइल गुम होने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा पिछले दिनों एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. साथ ही सभी थानाध्याक्षों को यह निर्देश दिया गया था कि गुम हुए मोबाइल की बरामदगी करने के लिए त्वरित कार्यवाइ करें.
एसपी ने मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया फोन: एसपी स्वर्ण प्रभात की यह पहल पहले फेज में काफी कारगर साबित हुई. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से 52 मोबाईल फोन बरामद किया और बरामद मोबाइल को उसके मालिक को अपने कार्यालय में बुलाकर सुपुर्द कर दिया. इस बड़ी उपलब्धि के बाद आम लोगों और मोबाइल मालिकों के बीच खुशी का महौल है और पुलिस के प्रति विश्वास जगा है.
"इसका मुख्य उद्देश्य है, आम लोगों के बीच पुलिस के प्रति आस्था जगाना. इसके आलावे खोए हुए मोबाइल से बरामद होने पर अपराध पर नियन्त्रण होगा. खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद पुलिस के प्रति आम लोगों के बीच विश्वास जगेगा. ये प्रयास हम लोगों का आगे भी जारी रहेगा. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज