बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में चोरी के सोना की खरीद बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने दुकानदार को भी दबोचा - Bihar news

Stolen Gold supplier in Samastipur: समस्तीपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सोना चोरी कर खरीद बिक्री करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से 20 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 8:35 PM IST

समस्तीपुर:बिहार मेंसोनी की तस्करी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस लगातार कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इस पर पूर्ण पूर से रोकथाम नहीं लग पा रहा है. हालांकि इस बार समस्तीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार सोना चोरी कर बेचने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधी के पास से 20 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है.

मौके पर घेराबंदी कर दबोचा:मिली जानकारी के अनुसार, दुधपुरा के रहने वाले प्रिंस कुमार गुदरी बाजार में सोना चांदी का दुकान चलाता है. वहीं, दुधपुरा एवं मूसापुर के रहने वाले अजय कुमार एवं बिट्टू कुमार 20 ग्राम सोना लेकर उसके दुकान में बेचने पहुंच गया. तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करते हुए दुकानदार सहित बेचने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों युवको ने सोना चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया है. ।नगर थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवको से पूछताछ की जा रही है. वहीं सोना चोरी कर तस्करों से खरीदने के आरोप में दुकानदार प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

"दिवाली को लेकर नगर थाने की पुलिस चौकस और सतर्क है. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी का सोना लेकर गुदरी बाजार स्थित सुनार के पास दुकान में बेचने जा रहे थे. जैसे ही दोनों युवक गुदरी बाजार स्थित प्रिंस कुमार के दुकान पर सोना बेचने पहुंचे कि पुलिस ने धावा बोल दिया. जहां हमारी टीम ने दुकानदार सहित बेचने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा."- विक्रम आचार्य, नगर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- लूट के सोने का काला बाजार बना समस्तीपुर, बड़ा नेक्सस कर रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details