बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते अपराध से लोगों में डर, कहा- किस वक्त किसके साथ क्या हो जाए कहना मुश्किल - cm nitish kumar

'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. आज हम बात कर रहे हैं गोपालगंज की. यहां पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस वजह से लोग अब डर के साए में जी रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 25, 2019, 8:02 AM IST

गोपालगंज: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. बढ़ते अपराध पर सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं गोपालगंज की जनता बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहती है.

'अब हमें डर लगता है साहब'
क्यूं करे विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार,प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश ने बीते दिनों कुछ इसी तरह से लोगों के बीच अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन वे कितने ठीक हैं, और लोग किस तरह उनके इस नारे पर विचार कर रहे हैं, वह हाल के दिनों में क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर लोगों की प्रतिक्रिया से साफ हो रहा है. सुशासन वाले राज में जनता अब साफ तौर पर कहती नजर आ रही है कि अब हमें डर लगता है साहेब. अब बिहार 20 साल पहले वाले जंगलराज की ओर लौट रहा है.

बिहार में बढ़ते क्राइम पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

'कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल'
प्रदेश की जनता कुछ इसी तरह अपना हाल बयां कर रही हैं. हाल के दिनों में राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं बचा जहां अपराध ना हुए हों. चोरी डकैती की बात कौन कहे, हत्या, छेड़खानी, दुष्कर्म की वारदातें भी अपने चरम पर हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब बिहार में कब, किस वक्त, किसके साथ, क्या हो जाए कहना मुश्किल है.

हर तरह के अपराधों में हुई बढ़ोतरी
गोपालगंज जिला भी इससे अछूता नहीं है. पिछले कुछ महीनों में हर तरह के अपराधों में इस कदर बढ़ोतरी हुई है जिसकी कल्पना मात्र से रुह कांप उठे. भोरे में पेट्रोल टंकी मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सोहागपुर में प्रॉपर्टी डीलर का रास्ता रोक कर गोलियों की बौछार की गई जिससे पूरा इलाका दहल उठा और फिर डीलर की मौत हो गई. मीरगंज में एक व्यवसायी से पहले तो पांच लाख के रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर दिन दहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गईं. वारदातें यहीं खत्म नहीं हुई साहब, छात्र तक को अपराधियों ने नहीं बक्शा. हरखौली मोड़ के पास गोली मार कर तो वहीं भोरे में गला रेत कर छात्रों की हत्या कर दी गई. ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.

'सरकार ही है नपुंसक'
किराना व्यवसायी कमल लाभवानी ने गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार को ही नपुंसक करार दिया.

कमल लाभवानी, किराना व्यवसायी

'और भयावह होंगे हालात'
आइएमए के जिला सचिव डॉक्टर बीपी सिंह सरकार सख्ती से काम नहीं करती है तो हालात और भयावह होंगे

बीपी सिंह, जिला सचिव, IMA

'प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम'
महिला कॉलेज की प्रोफेसर सीमा कुमारी कहती हैं प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम है.

सीमा कुमारी, प्रोफेसर, महिला कॉलेज

सरकार को फ्लॉप का तमगा
युवा वर्ग सरकार को फ्लॉप का तमगा दे रहा है, और खासतौर पर लड़कियां अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहीं हैं.

सन्नी कुमार, छात्र

वकील तक इस सरकार में खौफजदा
अपराधियों को सजा दिलाने वाले वकील तक इस सरकार में खौफजदा हैं. राकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि आम लोगों की कौन कहे, हमें खुद भी यहां डर लगा रहता है.

राकेश कुमार शर्मा, अधिवक्ता

सुशासन की सरकार में चरमराया लॉ एंड ऑर्डर
जी हां, सीएम साहब आपके सुशासन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर इतना चरमराया हुआ है कि जनता डर के साए में जी रही है.कुछ कीजिए नीतीश जी, कहीं आम लोगों का ये डर आपको महंगा ना पड़ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details