गोपालगंजः जिले के उंचकागांव थाना अंतर्गत सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के गोली मारने के मामले में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिले के मौनिया चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग दो घंटो से ज्यादा देर तक आवागमन बाधित रहा. अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें असलहा का लाइसेन्स देने की मांग कर रहे थे.
गोपालगंजः अधिवक्ता गोलीकांड में दो गिरफ्तार - bihar latest news
गोपालगंज के सिविल कोर्ट के अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में अधिवक्ताओं ने मोनिया चौक को जाम कर दिया. जिसके कारण 2 घंटे से ज्यादा देर तक आवागमन बाधित रहा.
बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली
आपको बता दे कि शुक्रवार को ही सुबह सिविल कोर्ट के अधिवक्ता टुनटुन राम अकेला जब अपने घर से कोर्ट आ रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया था.
अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम
वहीं, बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने और अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, मौके पर एसपी मनोज तिवारी पहुंच कर अधिवक्ताओं को समझाया और उन्हें बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड में शामिल बाकी लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसके बाद अधिवक्ताओं ने सड़क जाम को हटाया. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है.