गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव निवासी आईटीबीपी के जवान अमरजीत कुंवर लद्दाख में कुछ दिन पहले तक तैनात थे ताकि देश सुरक्षित रह सके. इन दिनों वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं.
जवान अमरजीत ने बताया कि करमैनी गांव निवासी राजेंद्र कुंवर से रास्ते का विवाद चल रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हुई, जिसमें हमारे पक्ष को माना गया. इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा हंगामा और मारपीट की जा रही है.
मेरे परिवार के लोगों पर आरोपियों द्वारा लाठी-डंडे से हमला किया गया. हमले में मनोज कुमार और मुन्ना कुमार जख्मी हो गए. दोनों का इलाज चल रहा है. इस मामले में शिकायद दर्ज कराने पुलिस के पास गया, लेकिन अभी तक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो सकी है.
"मैं देश की सेवा में लगा हूं. यहां मेरे परिवार की सुध लेने वाला कोई नहीं है. मेरे परिवार के साथ अन्याय हो रहा है. मेरे बड़े भाई पर हमला किया गया. इस संबंध में केस दर्ज कराने कुचायकोट थाना गया, लेकिन मुझे बहाना बनाकर लौटा दिया गया." -अमरजीत कुंवर, आईटीबीपी के जवान