गोपालगंज:बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह बुधवार को गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने फुलवरिया प्रखंड में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही मारीपुर में गंडक नहर पर बन रहे पुल को भी देखा. दरअसल, ग्रामीणों की ओर से लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. इस बात पर संज्ञान लेते हुए वह निरीक्षण के लिए पहुंचे.
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि उन्हें पुल को लेकर शिकायतें मिल रही थी. इसपर उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से भी बात की है. मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसी भी हाल में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो भी अधिकारी या ठेकेदार भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी.