गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में इन दिनों आपराधिक वारदातों (Criminal Offenses) में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद छिनतई की घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शाही कॉम्प्लेक्स के पास का है. जहां एक महिला से बदमाश बैग सहित 48 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-विदेशी लिंक! गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, अमेरिकी डॉलर और नेपाली करेंसी भी बरामद
फिलहाल, महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक महिला बैंक से पैसे निकाल कर एलआईसी के लिए जमा करने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाश महिला का बैग छीन कर फरार हो गए.