गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Snake Bite In Gopalganj) में बरसात के दौरान सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से सांप से काटे गये आधा दर्जन मरीजों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में वरीय चिकित्सक डॉ. पीसी सिन्हा ने बताया कि बारिश के कारण सांप कांटने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में सिधवलिया प्रखंड के विशुनपुरा गांव निवासी रामबैरन राम के पुत्र वीरभद्र राम, कुचायकोट प्रखण्ड के मांझा सिरिसिया गांव निवासी स्व सीताराम के पत्नी सुनैना देवी, दही भता गांव निवासी दिलीप साह के पुत्र कल्लू कुमार शामिल हैं. वहीं कटेया प्रखंड के सेमरा बाजार निवासी असलम साह के पत्नी हसीना खातून, मियां मुस्लिम के पुत्र इमरान हुसैन और सपाहां गांव निवासी चांदनी कुमारी सांप के कोपभाजन का शिकार हुई. सांप के काटने से अचेत लोगों को परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में सभी का समुचित इलाज चल रहा है.