बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांप ने आधा दर्जन लोगों को काटा, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज - Snake bites half a dozen people in Gopalganj

इन दिनों बरसात के सीजन में विषैले सांप लोगों के लिए मुसीबत बन गये हैं. लगातार सांप काटने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. अभी जिला सदर अस्पताल में सांप के काटे हुए 6 मरीजों का इलाज चल रहा है.

गोपालगंज में सांप आधा दर्जनभर लोगों को काटा
गोपालगंज में सांप आधा दर्जनभर लोगों को काटा

By

Published : Oct 3, 2021, 4:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Snake Bite In Gopalganj) में बरसात के दौरान सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से सांप से काटे गये आधा दर्जन मरीजों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में वरीय चिकित्सक डॉ. पीसी सिन्हा ने बताया कि बारिश के कारण सांप कांटने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में सिधवलिया प्रखंड के विशुनपुरा गांव निवासी रामबैरन राम के पुत्र वीरभद्र राम, कुचायकोट प्रखण्ड के मांझा सिरिसिया गांव निवासी स्व सीताराम के पत्नी सुनैना देवी, दही भता गांव निवासी दिलीप साह के पुत्र कल्लू कुमार शामिल हैं. वहीं कटेया प्रखंड के सेमरा बाजार निवासी असलम साह के पत्नी हसीना खातून, मियां मुस्लिम के पुत्र इमरान हुसैन और सपाहां गांव निवासी चांदनी कुमारी सांप के कोपभाजन का शिकार हुई. सांप के काटने से अचेत लोगों को परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में सभी का समुचित इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

दरअसल, जिले में लगातार तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में इंसानों के आलावे जीव जंतुओं की भी मुश्किलें बढ़ गई है. जीव जंतु भी अपना ठिकाना बदल कर इधर उधर जा रहे हैं. इस दौरान इंसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. बात करें गोपालगंज जिले की तो यहां सांप काटने से अचेत व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. एक दिन में विभिन्न प्रखंडों के गांव से आधा दर्जन मामले सामने आ रहे हैं.

बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है और शिकार की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. यही वजह है कि सांप इंसानों के बीच में बड़ी तादात में पहुंच रहे .। ऐसे में ये सांप लोगों के लिए किसी आतंक से कम साबित नहीं हो रहा है. क्योंकि ये लोगों के लिए एक ऐसा दुश्मन है जो कभी भी कहीं भी हमला कर सकता है. ऐसे में जरूरी है कि सांप के काटे जाने पर जितनी जल्दी हो सके मरीज को अस्पताल ले जाएं ताकि उसकी जान बचाई जा सके.​

यह भी पढ़ें- बिहार में अभी 1-2 दिन और दिख सकता है 'गुलाब' का असर, हो सकती है बारिश, गिर सकता है ठनका

ABOUT THE AUTHOR

...view details